बिलासपुर, 30 अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की गोविंद सागर झील में मोटर वाली एक नाव पलटने के बाद पानी में गिरे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को बिलासपुर झील में जल क्रीड़ा गतिविधियों का उद्घघाटन किया था, जिसके कुछ घंटों बाद यह दुर्घटना हुई।
अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों को लेकर जा रही एक मोटर-बोट पलट गई। उन्होंने बताया कि तीनों ने जीवन रक्षक जैकेट पहनी हुई थी और अगर उन्होंने जैकेट नहीं पहनी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश