रायपुर। Heart attack in the moving train : रायपुर से गुजरने वाली दुर्ग पूरी इंटरसिटी एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में एक बुजुर्ग यात्री को हार्ट अटैक आ गे। आनन फानन में एसीपी का हॉर्न देते हुए ट्रेन को मंदिर हसौद स्टेशन में रोका।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से दुर्ग जा रही ट्रेन में सफर कर रहे 62 साल के अशोक अग्रवाल को अटैक आया। अशोक अग्रवाल रायपुर से ट्रेन में सवार हुए थे। इस दौरान अचानक उन्हें अटैक आया। बताया जा रहा है कि ट्रेन चलने के कुछ ही देर बाद अटैक आया। इसके बाद तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को मंदिर हसौद स्टेशन में रोका गया। ट्रेन रोककर RPF की सजगता से बुज़ुर्ग की बची जान बचाई गई। बता दें फिलहाल बुज़ुर्ग की हालत ठीक है और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।