बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी भाषा में पहली कक्षा से 8वीं तक पढ़ाई को लेकर याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। इस मामले में राज्य शासन ने जवाब प्रस्तुत करने के लिए 4 सप्ताह का समय मांगा है। मामले में हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद तय की है।
ये भी पढ़ें: सेंसेक्स 336 अंक लुढ़का, निफ्टी 18,200 के नीचे बंद
बता दें कि पहली से 8वीं क्लास तक के बच्चों को उनकी ही भाषा में शिक्षा देने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार को पहले भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। अब एक बार फिर इस मामले ने जोर पकड़ा है।
ये भी पढ़ें: विनिवेश से एयर इंडिया की वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, बड़े विमानों का होगा बेहतर उपयोग: विमानन सचिव