रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं। रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। पिछले दिनों बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में हुई मारपीट की घटना पर सिंहदेव ने कहा है कि ये सिम्स प्रबंधन की कमी है की आखिर ऐसी स्थिति क्यों बनी।
उन्होंने कहा कि डीन, DME और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से घटना की जांच करने को कहा गया है ताकी पता चल सके कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शासन लोगों की सेवा और सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपए खर्च करता है, लेकिन अफसोस की बात है कि जिनकी जिम्मेदारी है वो पूरा नहीं करते।
वहीं, पंडो जनजाति की मौत को लेकर स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि 4 महीने में 20 मौतें वहां हुई हैं, जिसके कई कारण हैं। कुपोषण को लेकर सरकार का पूरा ध्यान है। नतीजतन कुपोषण की दर में गिरावट आई है।