रायपुर। Chhattisgarh Corona Update In Hindi : छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री टी इस सिंहदेव ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
Chhattisgarh Corona Update In Hindi : बता दें प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि, जीवन दाईं उपकरणों के चलाने का मॉकड्रिल किया जाए। बताया गया कि 27 दिसंबर को एक साथ मॉकड्रिल कर पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी दवाई, कीट का तीन महीने का स्टॉक करने का भी निर्देश जारी किया गया है। कोरोना को देखते हुए ये कदम उठाए गए हैं।