शराब के नशे में टुन्न होकर झंडा फहराने पहुंचा था स्कूल का प्रधान पाठक, ड्राई डे के दिन कहां से मिली शराब?

स्कूल के प्रधानपाठक रामसागर कश्यप गणतंत्र दिवस के दिन शराब के नशे में टून्न होकर पहुंचे थे! Headmaster Reaches School to Drink Liquor

  •  
  • Publish Date - January 27, 2023 / 02:13 PM IST,
    Updated On - January 27, 2023 / 02:16 PM IST

बिलासपुर: Headmaster Reaches School to Drink Liquor कल यानि 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देशभर में तिरंगा फहराकर सलामी दी गई। 26 जनवरी को राष्ट्रीय त्योहार मनाया जाता है इस पूरे देश में ड्राई डे घोषित किया जाता है। यानि इस दिन मांस मदिरा की सभी दुकानें बंद रहती है, लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला।

Read More: ‘Mrs Chatterjee vs Norway Release Date: ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ की रिलीज डेट आउट, जानिए कब सिनेमा घरों में देख पाएंगे आप

Headmaster Reaches School to Drink Liquor दरअसल जिले के जुनवानी शासकीय प्राथमिक स्कूल के प्रधानपाठक रामसागर कश्यप गणतंत्र दिवस के दिन शराब के नशे में टुन्न होकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि प्रधानपाठक रामसागर कश्यप इस हालत में स्कूल पहुंचे थे कि ​ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहा थे।

Read More: : Former Odisha CM resigns from BJP : पूर्व CM ने बेटे समेत छोड़ी भाजपा, 7 साल पहले कांग्रेस छोड़ थामा था भगवा दल का दामन

वहीं, शिक्षक की करतूत का ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारी से शिकायत की है, जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए प्रधान पाठक रामसागर कश्यप को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि आखिर ड्राई डे के दिन रामसागर कश्यप को शराब कहां से मिली।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक