Reported By: Komal Dhanesar
,भिलाई: BSP Worker Committed Suicide: पारिवारिक विवाद और डिप्रेशन के चलते भिलाई के एक बीएसपी कर्मी ने आत्महत्या कर ली, लेकिन आत्महत्या करने से पहले बाकायदा उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया और आत्महत्या करने की खबर भी दी। यह मामला भिलाई के भट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 1 का है। भट्टी थाना क्बीएसपी कर्मी सेक्टर 1 निवासी राजेश सोनकर ने घर पर कल दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने के पूर्व राजेश ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल भी किया था। कोई सुसाइडल नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि पारिवारिक रूप से परेशान था। फिलहाल भट्टी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
BSP Worker Committed Suicide: पुलिस ने बताया कि मृतक राजेश सोनकर 53 वर्ष सेक्टर 1 क्रॉस स्ट्रीट 1 क्वार्टर नंबर 41सी में रहता था। दोपहर करीब 12 के लगभग आत्महत्या करने के पूर्व अपनी पत्नी को वीडियो कॉल करके जानकारी दी। इस दौरान पत्नी शहर से बाहर गई हुई थी। इस आत्मघाती कदम को रोकने के लिए मृतक की पत्नी ने बिलासपुर निवासी अपने भतीजे को इसकी जानकारी दी। भतीजे ने तत्काल सुपेला भिलाई में रहने वाले अपने भांजे अखिलेश को बताया। इस पर अखिलेश तत्काल राजेश सोनकर के घर पहुंचा, परंतु तब तक राजेश सोनकर फांसी लगा चुका था। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही।