रायपुरः Haryana MLAs left from Raipur राज्यसभा चुनाव में सेंधमारी की आशंका की वजह से हरियाणा से रायपुर लाए गए कांग्रेस विधायक आज वापस लौट गए। छत्तीसगढ़ के सीएम और हरियाणा राज्यसभा चुनाव के ऑब्जर्वर भूपेश बघेल के साथ सभी विधायक चंड़ीगढ़ के लिए शाम 6 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रवाना हुए। हरियाणा में 10 जून को 4 सीटों पर मतदान होना है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Haryana MLAs left from Raipur इससे पहले सीएम भूपेश एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा राज्यसभा चुनाव हमारी जीत सुनिश्चित है। हमारे सभी विधायक कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा खयाली पुलाव ना पकाएं।
हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर तीन नामांकन दाखिल किए गए हैं। भाजपा के कृष्ण लाल पंवार, कांग्रेस के अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कार्तिकेय शर्मा चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्हें जजपा के 10 विधायकों और निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन प्राप्त है। निर्दलीय विधायक और बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने उनका नामांकन दाखिल करवाया था। कार्तिकेय शर्मा पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा के दामाद हैं। कुलदीप शर्मा की पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ दोस्ती जग जाहिर है। विनोद शर्मा भी हुड्डा के करीबी रहे हैं, परंतु कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पद न मिलने से नाराज चल रहे हैं। इसलिए वे कांग्रेस से दूरी बनाए हुए हैं।