Hareli Tihar 2023
रायपुर : Hareli Tihar 2023 : आज पूरे प्रदेश में हरेली तिहार मनाया जा रहा है। जहां एक और पूरे प्रदेश में हरेली तिहार मनाया जा रहा हैं। वहीं मुख्यमंत्री निवास में भी हरेली तिहार की धूम देखने को मिल रही है। सीएम हाउस में खेती किसानी में काम आने वाले पारंपरिक औजार, यंत्रों पशुओं और चरवाहों के वस्त्रों,आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के दुग्ध पदार्थों औऱ पशु चारे की विशाल रेंज दिखाई दे रही है।
Hareli Tihar 2023 : बता दें कि, सीएम भूपेश बघेल ने हरेली तिहार की शुरुआत गौ माता की पूजा करके की। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे सभी मेहमानों से मुलाकात की और हरेली तिहार का शुभारंभ किया। वहीं सीएम भूपेश बघेल तुलसी पूजा कृषि यंत्रों की पूजा में शामिल होने के बाद भंवरा, बांटी, गिल्ली डंडा, मटकी फोड़ और गेड़ी नृत्य जैसे आयोजन में शामिल हो रहे। वे इस मौके पर गौ पूजन कर हरेली के अवसर पर तैयार किए गए लोंदी खिलाएंगे। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों द्वारा राउत नाचा, गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी तथा हरेली गीत भी गाए जाएंगे।