Rajnandgaon Murder Case: हत्या या आत्महत्या… बंद कमरे में मिली पति-पत्नी समेत मासूम की अधजली लाश, इलाके में फैली सनसनी

Rajnandgaon Murder Case: Rajnandgaon Murder Case: हत्या या आत्महत्या... बंद कमरे में मिली पति-पत्नी समेत मासूम की अधजली लाश, इलाके में फैली सनसनी

  • Reported By: Alok Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 04:42 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 04:52 PM IST

राजनंदगांव। Rajnandgaon Murder Case: राजनंदगांव शहर के समीप ग्राम भंवरमरा के एक मकान में पति-पत्नी और बच्ची की अधजली लाश मिली है। मामला संदेहास्पद होने से फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग एस्कॉर्ट की मदद से जांच की जा रही है। आज सुबह लगभग 9:00 ग्राम भंवरमरा में किराना व्यवसाय करने वाले भागवत सिन्हा, उनकी पत्नी तामेश्वरी सिन्हा एवं लगभग ढाई वर्षीया पुत्री भाव्या सिन्हा की जली हुई लाश उनके घर के भीतर कमरे में मिली है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी। इस दौरान घटना संदेहास्पद प्रतीत होने से दुर्ग से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, वहीं डॉग एस्कॉर्ट की मदद से आसपास छानबीन की गई।

Read More: Govt Employees Allowances Increase: नियमित कर्मचारियों के भत्तों में 3 गुना तक बढ़ोत्तरी.. छत्तीसगढ़ सरकार ने दी नए साल की सौगात, आदेश भी जारी, देखें..

घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि, भंवरमरा गांव में तीन लोगों की जली हुई लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी, इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पति-पत्नी और उनकी बच्ची का शव घर के कमरे में जली व्यवस्था में मिला है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच फोरेंसिक एक्सपर्ट, साइबर टीम और डॉग एस्कॉर्ट की मदद से की जा रही है। उन्होंने कहा कि, इस मामले में अभी स्पष्ट कुछ भी बता पाना संभव नहीं है। राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, पति-पत्नी और बच्ची की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है।

Read More: Bhool Bhulaiyaa 3 on Netflix: इंतजार हुआ खत्म, सिनेमाघरों के बाद अब नेटफ्लिक्स पर धूम मचाएगी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3, तय हुई रिलीज डेट 

Rajnandgaon Murder Case:बताया गया कि, मामला आत्महत्या का है, हादसा है या फिर किसी व्यक्ति के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। इन सभी दिशाओं पर पुलिस अपनी जांच कर रही है, लेकिन घटनास्थल की परिस्थितियों के अनुसार मामला संदेह के दायरे में है। कमरे में आग गैस के रिसाव से लगी होना प्रतीत हो रहा है। लेकिन गैस सिलेंडर कमरे के बाहर ही मिला है। इस गैस सिलेंडर को किचन से गैस स्टोव से अलग कर कमरे तक ले जाया गया है। जिससे मामला किसी हादसे का नही लग रहा है। बहरहाल पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया है। वहीं सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए अपनी जांच कर रही।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp