होली खेलना पड़ गया भारी, नाक के जरिए ब्रेन तक पहुंचा गुलाल, ब्रेन हेमरेज के चलते दोनों की मौत

होली खेलना पड़ गया भारी, नाक के जरिए ब्रेन तक पहुंचा गुलाल! Gulal reaches brain through nose, both died due to brain hemorrhage

  •  
  • Publish Date - March 22, 2022 / 08:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

अंबिकापुर: brain hemorrhage because of Colours होली खेलना अंबिकापुर के दो लोगों की जान पर भारी पड़ा। दोनों ही केस में गुलाल नाक के जरिए ब्रेन तक पहुंचा और ब्रेन हेमरेज होने के कारण दोनों की मौत हो गई।

Read More: जनता को महंगाई का डबल डोज, बढ़ाए गए रसोई गैस के दाम, अब एक सिलेंडर के लिए इतना करना होगा भुगतान

brain hemorrhage दरअसल होली के दिन एक 17 साल की लड़की और 42 साल के युवक को बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा ये हुआ कि दोनों अलग-अलग मामले में सांस नली से गुलाल ब्रेन तक पहुचने की आशंका जाहिर की जा रही है और दोनों ही मामलों में ब्रेन में क्लॉटिंग भी पाए गए।

Read More: ‘छत्तीसगढ़ में तीन साल में 570 किसानों ने की खुदकुशी…मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं’ गृहमंत्री ने सदन में दिया जवाब

डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मामले पहली बार आएं हैं..ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इस मामले की गहनता से जांच भी कर रहा है.. और पोस्टमर्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।

Read More: पुलिस से बचने ऑनलाइन चलाता था जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार, ऐसे आया पकड़ में