Reported By: Devendra Mishra
,धमतरी: Dhamtari Me Anokhi Shadi: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आज दिव्यागों की अनोखी बारात शहर में निकली। इस बारात में दूल्हे अपने सिर में पगड़ी की जगह हेलमेट पहने हुए नजर आएं। दरअसल प्रदेश के साथ-साथ धमतरी जिले में भी यातायात जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें जिले के लोगों को हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाने, शिट बेल्ट पहनकर कार चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
Dhamtari Me Anokhi Shadi: शहर के पांच दिव्यांग जनों का आज आदर्श विवाह कार्यक्रम था। जिनकी बारात रुद्रेश्वर महादेव मंदिर से निकली ओर शहर के मकई चौक से होते हुए शहर का भ्रमण किया और शहर की आम जनता को हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने जागरूक करते नजर आए। पांच दिव्यांग दूल्हों को धमतरी पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया और डीएसपी यातायात पुलिस ने वर वधु को हेलमेट भेंट किया। बहरहाल वर वधु हेलमेट पाकर खुश दिखे और लोगो को जागरूक करते दिखाई दिए ।