IBC24 की खबर का बड़ा असर…. गायों की मौत की वजह आई सामने, ग्राम पंचायत सचिव को किया निलंबित

Gram Panchayat Secretary suspended: 35 गायों की मौत मामले में ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है.

  •  
  • Publish Date - October 10, 2022 / 04:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

बलौदाबाजार। Gram Panchayat Secretary suspended: IBC24की खबर का असर सामने आया है। 35 गायों की मौत मामले में ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले के बाद गौठान समिति के अध्यक्ष को हटाने के लिए जनपद सीईओ ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।

Shehnaaz Gill: बालों में गजरा लगाए ग्रीन साड़ी में कुछ यूं इतराती दिखीं शहनाज गिल

Gram Panchayat Secretary suspended: दरअसल, आज ही ग्राम पंचायत सेल में 35 गायों की मौत हो गई थी। हैरानी की बात यह कि इन गायों की मौत की वजह भूख निकलकर सामने आयी। सेल के गौठान में ये कोई पहली दफा मौत का मामला सामने नही आया है, बल्कि आय दिन भूख और दलदल की वजह से लगातार गाय मौत के मुंह में समाती जा रही हैं।

सड़क पर मौत बनकर दौड़ी नगर निगम की जेसीबी, नशें में धुत ड्राइवर ने राह चलते लोगों और वाहनों को मारी जोरदार टक्कर, फिर… 

Gram Panchayat Secretary suspended: ग्रामीणों की माने तो महीनों से इनको न चारा दिया गया और न ही पानी यहां तक धूप और बारिश से बचने सेड तक नहीं लगाया गया। ऐसे में गर्मी के दिनों में गर्मी से बेहाल होकर मौते होती है और बारिश के दिनों में घुटने तक के कीचड़ में गाय कई दिनों तक फसी रहती है, जिसके कारण उनकी मौत लगातार हो रही है, फिलहाल मामले में आगे कि जांच जारी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक