कोरोना की चौथी लहर की आहट! छत्तीसगढ़ में अब फिर से मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन
Govt issues new guidelines to prevent corona infection in Chhattisgarh
रायपुरः Govt issues new guidelines देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। अलग-अलग राज्यों से मिलने वालें मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्य अलर्ट पर है। हालांकि अभी छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले कम है। लेकिन सरकार अभी सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। इसी बीच अब छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संभाग आयुक्त को पत्र भी लिखा है।
Read more : एक और बड़ी ‘डिजिटल स्ट्राइक’! मोदी सरकार ने 16 यूट्यूब चैनलों को किया बंद, 6 पाकिस्तान से हो रहे थे संचालित
Govt issues new guidelines नई गाइडलाइन के मुताबिक अब छत्तीसगढ़ में फिर से सार्वजनिक स्थानों और कार्यालयों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना के अन्य नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि हाल ही सीएम भूपेश बघेल ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई थी। और संक्रमण के रोकथाम के लिए उपाय करने की बात कही थी। लिहाजा अब स्वास्थ्य विभाग में कोरोना संक्रमण को लेकर गाइडलाइन जारी की है।
Read more : छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, IAS के बाद IPS अधिकारियों का भी तबादला, बदले गए इन जिलों के SP
गौरतलब है कि देश में भारत में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,541 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 30 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. फिलहाल भारत में संक्रमण दर 0.84 फीसदी पर है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार 522 हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,862 लोगों ने कोरोना को हराया है।

Facebook



