Govt Employees are taking two thousand rupees for new ration cards

CG Vidhan Sabha Monsoon Session Update: ‘नए राशन कार्ड के लिए दो-दो हजार रुपए ले रहे कर्मचारी’… भाजपा विधायक ने ही सदन में खोल दी पोल

'नए राशन कार्ड के लिए दो-दो हजार रुपए ले रहे कर्मचारी'... Govt Employees are taking two thousand rupees for new ration cards

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2024 / 01:06 PM IST
,
Published Date: July 26, 2024 12:59 pm IST

रायपुरः CG Vidhansabha Monsoon Session Update छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन में राशन दुकान की गड़बड़ी का मामला गूंजा। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायक इस मामले को लेकर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल से सवाल पूछे। प्रश्नकाल के दौरान विधायक कवासी लखमा ने पूछा कि सुकमा जिले में कई पीडीएस दुकानें किराए पर चल रहे हैं। सरकार की ओर से  कितने रुपए किराए के रूप में  भुगतान किए जाते हैं। इस सवाल के जवाब में खाद्य मंत्री ने कहा कि सुकमा जिले में 192 दुकान संचालित है। 175 के पास भवन है। 16 दुकानें किराए पर संचालित है। 8 भवन स्वीकृत भवनों में तीन का निर्माण हो चुका है और 5 निर्माणाधीन है। 8 भवन अपूर्ण है। किराए के सवाल पर खाद्य मंत्री ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग किराया भवन मालिकों को दिया जा रहा है।

Read More : School Close Latest News: सात दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, खुले रखने वालों संस्थानों पर होगी कार्रवाई, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

CG Vidhansabha Monsoon Session Update लखमा ने कहा कि पंचायत और स्कूल भवन में दुकान संचालित है तो स्कूल और पंचायत भवन कहां संचालित होगा। मंत्री ने कहा कि राशन दुकानें अभी अतिरिक्त भवन में चल रहा है। लखमा ने कहा कि प्रश्न लगने पर कई दुकान को शिफ्ट किया गया। गगनपल्ली, जगरगुंडा, तरनागुड़ा में शिफ्ट किया गया है। वहां तक जाने का रास्ता तक नहीं है। इस पर मंत्री बघेल ने कहा कि शिकायतें मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Read More : CG Vidhansabha Monsoon Session: विधानसभा में गूंजा PDS दुकान का मुद्दा, कवासी लखमा ने एक के बाद एक दागे कई सवाल, जवाब में मंत्री बघेल ने कह दी ये बात

भाजपा विधायक ने पैसे लेने के लगाए आरोप

वहीं भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने राशन कार्ड के लिए पैसे लेने का मुद्दा उठाया। राशन कार्ड के लिए 2 हजार रूपए लेने का आरोप लगाया। उन्होंने शिविर लगाकर राशन कार्ड वितरण करने की मांग की। मंत्री ने शिकायत का परीक्षण करने का आश्वासन दिया।

Read More : CG Vidhansabha Monsoon Session Update: सुपोषण अभियान से जुड़े सवालों पर घिरी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मांगनी पड़ी माफी, विपक्षी विधायकों ने किया बहिर्गमन 

चना पर भी सदन में हुई चर्चा

प्रदेश की पीडीएस दुकानों में चना स्टॉक में कमी का मामला भी अंतिम दिन सदन में गूंजा। विधायक भूपेश बघेल की मांग पर सरकार ने स्टॉक कमी वाली दुकानों की जांच के बाद की कार्रवाई की जाएगी। अप्रैल में 155 टन चना का स्टॉक कम मिला था। प्रश्नकाल में चर्चा के दौरान मंत्री दयाल दास बघेल ने घोषणा की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers