दिल्ली दौरे से लौटने के बाद आरक्षण पर आया राज्यपाल का बड़ा बयान, कहा- राष्ट्रपति, गृहमंत्री से हुई चर्चा…

दिल्ली दौरे से लौटने के बाद आरक्षण पर आया राज्यपाल का बड़ा बयान, कहा- राष्ट्रपति, गृहमंत्री से हुई चर्चा...Reservation will apply in chhattisgarh?

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 10:09 AM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 10:09 AM IST

रायपुर। Reservation will apply in chhattisgarh? : छत्तीसगढ़ आरक्षण मामला एक बार फिर गरमाता नजर आ रहा है। राज्यपाल अनुसुइया उइके के दिल्ली से वापस लौटने के बाद सबकी नजरें आरक्षण पर जाकर टिकी हैं। एक तरफ जहां विपक्ष लगातार राज्यपाल अनुसुइया उइके से आरक्षण पर हस्ताक्षर करने की मांग कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांगे है। इस बीच अनुसुइया उइके ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से इस मामले में बात की है।

Read More : MP Weather Update: प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी, इन जिलों में 6 डिग्री से भी नीचे गिरा पारा

Reservation will apply in chhattisgarh? : बता दें कि कल दिल्ली दौरे से लौटने के बाद जब राज्यपाल मीडिया से बातचीत कर रही थी। तो इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ आरक्षण मामले में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति और गृहमंत्री से मुलाकात हुई। इसके आगे उन्होंने कहा है कि उन्होंने आरक्षण विधेयक के संबंध में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृहमंत्री को जानकारी दी है। लेकिन आरक्षण विधेयक पर मैंने सरकार से जवाब मांगे हैं। जवाब मिल जाएगा तो हस्ताक्षर पर विचार करूंगी।

Read More : आज अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे सीएम शिवराज, इन मुद्दों को लेकर सदन में हो सकता है हंगामा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें