National Voters Day: मतदाता जागरूकता के लिए राज्यपाल रमेन डेका ने की अपील, कहा – देश के विकास में निभाए अपनी भागीदारी

National Voters Day : राज्यपाल रमेन डेका ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के प्रति अपने कर्त्तव्य

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 10:45 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 10:45 PM IST

रायपुर: National Voters Day: राज्यपाल रमेन डेका ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के प्रति अपने कर्त्तव्य और जिम्मेदारियों को लेकर सचेत रहें और अपने बहुमूल्य मत का उपयोग लोकतंत्र की मजबूती और देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने के लिए करें।

यह भी पढ़ें: CG Ki Baat: चुनाव से पहले बवाल..EVM पर फिर सवाल, क्या EVM के जरिए गड़बड़ी का कोई भी सबूत अब तक मिल पाया है? 

National Voters Day: उन्होंने कहा कि एक सफल लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है, कि हर युवा भारतीय नागरिक स्वयं को मतदाता के रूप मे पंजीकृत कराए और समय-समय पर होने वाले निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग भी करें। राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि, आज का दिन मतदाताओं की जागरूकता के लिए समर्पित है। हमारा देश, विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। प्रजातंत्र को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने के लिए हमे धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयरहित होकर मतदान करना चाहिए।