रायपुर: Governor Anusuiya Uikey छत्तीसगढ़ में कोरोना प्रोटोकॉल के बीच गणतंत्र दिवस समारोह मनाने की तैयारी है। रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित प्रदेश के मुख्य समारोह में राज्यपाल अनुसुईया उइके सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगी। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
Read More: न्याय का ट्रंपकार्ड…विपक्ष को टेंशन! कितनी बदलेगी देश के भूमिहीन परिवारों की किस्मत?
Governor Anusuiya Uikey वहीं, बिलासपुर में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय तिरंगा फहराकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इधर, रायपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के चलते यातायात पुलिस ने रोड मैप तैयार कर एडवायजरी जारी की है। पुलिस परेड ग्राउंड जाने वाले सभी मार्ग सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सामान्य यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेंगे।
Read More: बस्तर में सीएम भूपेश बघेल ने लगाई सौगातों की झड़ी, दी 251 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में ध्वजारोहण करेंगे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे राजनांदगांव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर दुर्ग, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा, उद्योग मंत्री कवासी लखमा दंतेवाड़ा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत गरियाबंद, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया अंबिकापुर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया कांकेर, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बलौदाबाजार तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार मुंगेली में ध्वजारोहण करेंगे।
Read More: बजट से पहले बवाल…’अपने’…’पराए’ की सियासत! कैसा होगा मध्यप्रदेश का अगला बजट 2022-23?