Rice Millers Meeting With CG GOVT. : सरकार ने मानी राइस मिलर्स एसोसिएशन की सभी लंबित मांगें, बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Rice Millers Meeting With CG GOVT. : छत्तीसगढ़ में सरकार और राईस मिलर्स के बीच चल रहा गतिरोध अब समाप्त हो गया है

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 07:46 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 07:46 PM IST

रायपुर : Rice Millers Meeting With CG GOVT. : छत्तीसगढ़ में सरकार और राईस मिलर्स के बीच चल रहा गतिरोध अब समाप्त हो गया है और राईस मिलर्स अब धान के उठाव के लिए भी मान गए हैं। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में मंगलवार से धान का उठाव शुरू हो जाएगा। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें : Govt employees fired: ख़त्म होने वाली है इन नियमित सरकारी कर्मचारियों की नौकरी!.. विभाग ने दी सेवा-समाप्ति की चेतावनी.. भेजा नोटिस

सरकार ने मांगी राईस मिलर्स की मांग

Rice Millers Meeting With CG GOVT. : बता दें कि, डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद मिलर्स ने कहा सरकार ने सभी लंबित मांगें मान ली है। सरकार ने उन्हें कहा है कि, प्रशासनिक अड़चन दूर कर लंबित राशि का होगा भुगतान। वास्तविक भाड़ा को लेकर भी जो मांग राईस मिलर्स की थी वो सरकार ने मान ली है।

यह भी पढ़ें : बदलने वाला है इन पांच राशि के जातकों का भाग्य, हनुमान जी की कृपा से दूर होंगे सभी कष्ट, जीवन में आएगी खुशियां

धान खरीदी लगातार जारी रहेगी : मंत्री जायसवाल

Rice Millers Meeting With CG GOVT. : इस मामले में मंत्री श्याम बिहारी जायस्वान ने कहा कि, मिलर्स की मांगों पर सरकार ने पहले ही सहमति दे दी है। मिलर्स डीओ कटा रहे हैं, धान का उठाव भी लगातार कर रहे हैं। सरकार किसानों के साथ है, धान खरीदी लगातार जारी रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp