Train Derail in Korba : कोयले से भरी मालगाड़ी हुई डिरेल, पटरी भी हुई डैमेज, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Train Derail in Korba : कोरबा में मालगाड़ी के डिरेल होने की खबर सामने आ रही है। इस खबर के अनुसार मालगाड़ी के एक डब्बे के चार पहिए पटरी से

  •  
  • Publish Date - December 16, 2023 / 05:04 PM IST,
    Updated On - December 16, 2023 / 05:04 PM IST

कोरबा : Train Derail in Korba : छत्तीसगढ़ के कोरबा से पिछले कुछ दिनों से ट्रेन डिरेल होने की खबरे सामने आ रही है। इस कड़ी में एक बार फिर से कोरबा में मालगाड़ी के डिरेल होने की खबर सामने आ रही है। इस खबर के अनुसार मालगाड़ी के एक डब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए और मालगाड़ी इसी हालत में 800 मीटर तक चलते रही।

यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव साय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को दिखाई हरी झंडी, शासकीय योजना के हितग्राहियों से की चर्चा 

पटरी का बड़ा हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

Train Derail in Korba : मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा के कुचेना के पास यह दुर्घटना हुई। इस दौरान मालगाड़ी के 10 नंबर के डब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए। इसके बाद मालगाड़ी इसी हालत में 800 मीटर तक चलती है। इसी वजह से डिब्बे का कपलिंग टूट गया और डब्बा मालगाड़ी से अलग हो गया। वहीं इस दुर्घटना में पटरी का एक बड़ा हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

यह भी पढ़ें : How To Keep Heart Diseases Away : दिल की बिमारी से जा सकती हैं पलभर में जान, आज ही से रखें इन बातों का ख्याल 

मौके पर पहुंचे अधिकारी

Train Derail in Korba : बता दें कि, दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी SECL जूनाडीह साइडिंग से कोयला लोडकर निकली थी और आगे जाकर दुर्घटना का शिकार हो गई। मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कोयला परिवहन प्रभावित हो गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी कर्मचारी समेत SECL अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp