pet dog ki maut ke baad ladki ne kiya suicide

पालतु डाॅगी की मौत के बाद डिप्रेशन में गई युवती, उठाया खौफनाक कदम, सदमे में पूरा परिवार

girl suicide after pet dog death : अपने पालतु डाॅगी की मौत का सदमा एक युवती को ऐसा लगा कि उसने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी।

Edited By :  
Modified Date: February 6, 2023 / 04:36 PM IST
,
Published Date: February 6, 2023 4:36 pm IST

कोरबा : girl suicide after pet dog death : अपने पालतु डाॅगी की मौत का सदमा एक युवती को ऐसा लगा कि उसने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। मामला सीविल लाईन थाना क्षेत्र का है जहां सिंचाई काॅलोनी रामपुर में रहने वाली युवती ऋचा सोंधिया ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

यह भी पढ़ें : इस बार अपनी प्रेमिका को लाल नहीं इस रंग का दे गुलाब, हर एक रंग के रोज का अपना अलग महत्व 

girl suicide after pet dog death : ऋचा अपने पालतु डाॅगी को बड़े लाड़ प्यार रखती थी लेकिन सेहत खराब होने के करण कुछ दिन पहले उसकी मौत हो गई। इसके बाद से ही वह डिप्रेशन में चली गई थी जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि एक युवक के सहयोग से उसने डाॅगी को खरीदा था जिसकी मौत से युवक भी ऋचा को काफी परेशान किया करता था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers