विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे कोरोना मरीजों की जीनोम सिक्वेन्सिंग रिपोर्ट आई निगेटिव, भुवनेश्वर लैब भेजे गए थे सैंपल

Corona New variant report : विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे दो कोरोना मरीजों की जीनोम सिक्वेन्सिंग रिपोर्ट निगेटिव आई है।

  •  
  • Publish Date - December 11, 2021 / 03:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

रायपुर। कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बड़ी खबर सामने आई हैं। विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे दो कोरोना मरीजों की जीनोम सिक्वेन्सिंग रिपोर्ट निगेटिव आई है। भुवनेश्वर लैब में कोरोना के नए वेरिएंट की जांच हुई।

यह भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलिया ने जीता ब्रिस्बेन टेस्ट, इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त.. सीरीज में 1-0 की बढ़त

जानकारी के अनुसार बिलासपुर के जिन दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। दोनों 15 नवंबर को विदेश से बिलासपुर लौटे थे। वहीं अब रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें:  ओमिक्रॉन का खतरा.. नाइजीरिया से इंदौर लौटे भाई-बहन मिले कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से वहां फिर पाबंदिया लगाई गई है।

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 7,992 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 93,277 हुई, 559 दिनों में सबसे कम