सूरजपुर: Surajpur Hatyakand Update छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुई प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या के पूरा प्रदेश में लोगों के बीच आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी कुलदीप साहू के घर को आग के हवाले कर दिया है और मौजूद SDM की भी पिटाई कर दी। वहीं दूसरी ओर इस हत्याकांड को लेकर अब प्रदेश में सियासत भी गर्म होती जा रही है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए हैं।
Surajpur Hatyakand Update वहीं अब इस हत्याकांड मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अब खबर आ रही है कि आरोपी NSUI का जिला महासचिव है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ आरोपी का एक पोस्टर सामने आया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने भूपेश बघेल के साथ आरोपी की एक फोटो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और पूर्व सीएम भूपेश पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि ‘बधाई हो भूपेश बघेल जी..आपके सूरजपुर के सच्चे पूत ने एक कांस्टेबल की पत्नी और मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारकर सच्चे कांग्रेसी होने का सबूत दे दिया है।’
बधाई हो भूपेश बघेल जी@bhupeshbaghel आपके सूरजपुर के सच्चे पूत ने एक कांस्टेबल की पत्नी और मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारकर सच्चे कांग्रेसी होने का सबूत दे दिया है! @AmitShah @blsanthosh @ajayjamwalbjp @vishnudsai @vijaysharmacg @OPChoudhary_Ind @yagnyawalky @AwadheshMishra_ pic.twitter.com/DTd7DWDVU1
— Gouri Shanker Shrivas (@ShrivasGouri) October 14, 2024
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री TS सिंहदेव अपने एक्स पर लिखा कि सभी छत्तीसगढ़ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक ‘भयावह अपराध प्रदेश’ में तब्दील होते हुए देख रहे हैं। अपराधी निर्भीक हैं जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है। सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या ने एक बार फिर सरकार और कानून-व्यवस्था की निष्क्रियता को उजागर किया है। जब एक पुलिसकर्मी के परिवार को इस तरह के खतरे में है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा? सरकार की सुरक्षा व्यवस्था में चूक ने हमारे समाज को एक डरावने भविष्य में धकेल दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके का है। जहां एक प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी कुलदीप साहू ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना देर रात की है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर देर रात प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी का अपहरण किया, फिर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के शव घर से लगभग 5 किमी दूर खेत में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही SP सहित बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
हालांकि वारदात की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। आंशका जताई जा रही है कि पुलिस की गिरफ्तारी से खुन्नस खाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय प्रधान आरक्षक ड्यूटी पर गया हुआ था। देर रात करीब एक बजे जब वह घर लौटा तो बाहर का दरवाजा खुला था। दरवाजे के बाहर खून के घसीटने के निशान नजर आने से उसके होश उड़ गए। भीतर जाकर जब वह देखा तो पत्नी और बेटी दोनों नहीं थे। किचन में काफी सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी।