Ajit Jogi's third death anniversary today

Ajit Jogi Death Anniversary: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तीसरी पुण्यतिथि आज, पुरानी बातें याद कर नम हुई समर्थकों की आंखें

अजीत जोगी की तीसरी पुण्यतिथि आज Today is the third death anniversary of former CM Ajit Jogi, Ajit Jogi's third death anniversary today

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2023 / 11:17 AM IST
,
Published Date: May 29, 2023 11:13 am IST

Ajit Jogi’s third death anniversary today

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की आज तृतीय पुण्यतिथि है। उनके गृहनगर पैतृक निवास और मरवाही क्षेत्र में भले ही उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की संख्या बेहद कम हो गयी हो पर उनसे जुड़े लोग आज भी अजीत जोगी और उनके योगदान को याद करते हैं। ज्ञात हो कि गौरेला के जोगीसार में 29 अप्रैल 1946 को जन्मे स्वर्गीय अजीत जोगी ने आईएएस आईपीएस के अलावा छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री का गौरव हासिल किया। इस तरह मरवाही विधानसभा क्षेत्र का नाम भारत की राजनीति इतिहास में पहले पन्ने पर ली जाती है।

Read More: आम आदमी पार्टी की नेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज, किया था ऐसा काम, जानें पूरा मामला 

साल 29 मई को रायपुर में उन्होने इलाज के दौरान आखिरी सांसे लीं। आज जोगी समर्थकों की आंखे स्वर्गीय अजीत जोगी को याद करते हुये नम हो जाती हैं। आज उनकी पत्नि और कोटा विधायक रेणु जोगी के स्वास्थ्य खराब होने के कारण दिल्ली अस्पताल में इलाज करवा रही है और पुत्र अमित जोगी भी वहीं है। स्वर्गीय जोगी के समाधि स्थल में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है जहां उनके चहेते और कार्यकर्ताओं के द्वारा समाधि स्थल में स्वर्गीय अजीत जोगी को श्रद्धांजली दी गयी। IBC24 से शरद अग्रवाल की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें