Pendra News: अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का भंडाफोड़, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

Three members of interstate tractor thief gang arrested अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का भंडाफोड़, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

  •  
  • Publish Date - July 13, 2023 / 12:54 PM IST,
    Updated On - July 13, 2023 / 12:56 PM IST

Three members of interstate tractor thief gang arrested

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, वही गिरोह का एक सदस्य अब भी फरार है,जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। चोरी करते हुए ले जाते हुए ट्रैक्टर की वारदात सीसीटीवी में भी दर्ज हुई थी।

READ MORE: छोटा बच्चा समझा क्या रे..! चाकू लेकर साथियों के साथ स्कूल पहुंचा तीसरी का छात्र, सातवीं के छात्र पर किया हमला

दरअसल, गौरेला थाने के महज कुछ ही दूरी पर स्थित ट्रैक्टर शोरूम से ट्रैक्टर चोर गिरोह के सदस्यों ने रैकी करने के बाद ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। थाने के कुछ ही दूरी पर हुई ट्रैक्टर शोरूम से चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में सीसीटीवी के कैमरे को खगाला।

READ MORE: माताजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में लगी आग, सूझबूझ से बचाई जान 

सीसीटीवी फुटेज की मदद से मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मध्यप्रदेश के बुढार में दबिश दी और बुद्ध सिंह को हिरासत में लेकर पुलिसिया पूछताछ किए जाने पर गोपाल बैगा ,मंगल बैगा द्वारा चोरी कर बेचना एवं छुपा कर रखना बताया गया, जिसकी निशानदेही पर चोरी किए गए ट्रैक्टर को बरामद करते हुए सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, एक फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है। IBC24 से शरद अग्रवाल की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें