Pendra News: धूप निकलते ही अपने तनों से पानी छोड़ने लगता है शिव मंदिर में लगा ये वृक्ष, लोगों के लिए बना आस्था का केंद्र

Drops of water drip from the saja tree even in the hot sun

  •  
  • Publish Date - August 1, 2023 / 05:49 PM IST,
    Updated On - August 1, 2023 / 05:51 PM IST

पेंड्रा। सावन का महीना और शिव भक्ति में लीन शिव भक्त… गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मानस तीर्थ स्थल व सोन उद्गम सोनमुड़ा पहुंचते हैं। वहां वे शिव जी में जल चढ़ाते हैं, जिसके कुछ समय बाद धूप निकल आता है और धूप के निकलते ही शिव मंदिर के किनारे लगा हुआ एक पेड़ अपने तनों से पानी छोड़ने लगता है। बूंद-बूंद कर लगातार उस पेड़ से पानी टपकता हुआ देख लोग चौक जाते हैं।

READ MORE: आदिल से बना आदित्य.. धार्मिक अनुष्ठान के बाद तोड़ी मजहब की दीवार, शख्स ने की घर वापसी 

यह नजारा देखने को मिला पेंड्रा से महज 12 किलोमीटर दूर सोन बचवार की जहां से छत्तीसगढ़ में 40 किलोमीटर तक चलने वाली सोन नदी का उद्गम होता है। क्षेत्र से शिवभक्त श्रावण सोमवार को इस जगह जल चढ़ाने आए और धूप के निकलते ही परिसर में लगे साजा पेड़ के तनो से पानी टपकने लगा जो लगातार लंबे समय तक चलता रहा, जिसे देखकर लोगों ने इसे आस्था से जोड़ते हुए चमत्कार बताया।

READ MORE: हथौड़ा चलते ही तहखाने ने उगली ऐसी चीज, देखकर पुलिस के भी पैरों तले खिसक गई जमीन 

लोगों ने बताया कि पेड़ के द्वारा शिव जी को जल अर्पित किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया की श्रावण के महीने में इस पेड़ से पानी टपकता रहता है। तेज धूप में किसी पेड़ के तने से लगातार पानी की बूंदे टपकना किसी को भी चौंका सकता था। वहीं, इस तरह से किसी पेड़ से लगातार पानी की बूंदे टपकने की वजह एक शोध का विषय हो सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें