Raja Rani Satta King Arrested: पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजा रानी सट्टा गिरोह का मास्टरमाइंड मधुर जैन गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि, अब तक कुल 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी महादेव एप की तरह राजा रानी एप का संचालन करता था।
मिली जानकारी के सट्टेबाजी के लिए फर्जी वेबसाइट तैयार की गई थी, जिसे आकर्षक पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर डाले गए थे। आरोपी के पास से फर्जी बैंक खाते, ATM कार्ड,1 हजार सिम कार्ड जब्त कि गए हैं। वहीं, आरोपी के सैकड़ों बैंक खाते थे, जो फ्रीज किए गए हैं।
राजा रानी सट्टा गिरोह एक अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क है, जिसमें ऑनलाइन और फर्जी एप्स के जरिए लोगों से पैसा लगवाया जाता था। यह गिरोह महादेव एप की तर्ज पर संचालित होता था।
मधुर जैन इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। वह राजा रानी एप का संचालन करता था और फर्जी वेबसाइट, बैंक खाते, और सिम कार्ड के माध्यम से सट्टेबाजी का नेटवर्क चलाता था।
मधुर जैन के पास से 1 हजार सिम कार्ड, फर्जी बैंक खाते, ATM कार्ड और सैकड़ों बैंक खाते जब्त किए गए हैं। इन खातों को फ्रीज कर दिया गया है।
पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर रही है और सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है। इसके अलावा, फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया अभियान की जांच जारी है।