Reported By: Sharad Agrawal
, Modified Date: August 29, 2024 / 10:16 AM IST, Published Date : August 29, 2024/10:16 am ISTपेंड्रा। Pendra News: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कलेक्टर ने शाला निरीक्षण के दौरान ताला बंद पाए जाने पर 9 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा है। दरअसल, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा बीते दिनों पेंड्रा विकासखंड के विभिन्न शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ताला बंद पाए जाने पर 9 शिक्षकों का एक दिन का वेतन अवैतनिक किया गया है। बीते 7 अगस्त 2024 को कलेक्टर द्वारा शासकीय हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक, प्राथमिक शाला भाडी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
Pendra News: निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय से पूर्व स्कूल में ताला बंद पाये जाने पर सीमा सिह पटेल-प्रभारी प्राचार्य, अन्नपूर्णा त्रिपाठी, कुशल सिंह पैकरा, जितेन्द्र कुमार पैकरा-व्याख्याता तथा पूर्व माध्यमिक शाला के लक्ष्मी सोनी, संध्या चतुर्वेदी, शिक्षक एल.बी. एवं प्राथमिक शाला प्रधानपाठक द्धारिका प्रासाद मेश्राम, सहायक शिक्षक संतोष कैवर्त, गंगा ओट्टी को कार्य में लापरवाही तथा अनुशासनहीनता के आधार पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के तहत उक्त शिक्षकों का एक दिवस का वेतन अवैतनिक किया गया है।
Tilda Violence News : सड़क हादसे में युवक की मौत…
2 hours ago