Pendra Crime Latest News: “रेल यात्रियों की मौत की साजिश!”.. पेंड्रा इलाके में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश, ट्रैक पर रखा बोल्डर, एक गिरफ्तार..

लोको पायलट की सूझबूझ से न केवल यात्रियों की जान बची, बल्कि रेल यातायात भी सामान्य रहा। यह घटना रेलवे सुरक्षा और सतर्कता के महत्व को एक बार फिर उजागर करती है।

  • Reported By: Sharad Agrawal

    ,
  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 11:51 PM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 11:53 PM IST

जीपीएम: बिलासपुर-कटनी रेल रूट पर एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। भंवरटंक रेलवे स्टेशन के पास टनल के भीतर पटरियों पर बोल्डर रखकर ट्रेन को रोकने की साजिश रची गई थी। (Pendra Crime Latest News) हालांकि, लोको पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय से एक बड़ी घटना होने से रोक ली गई और ट्रेन में यात्रा कर रहे हजारों यात्री सुरक्षित रहे।

Read More: Year Ender 2024: इस साल 113 एनकाउंटर में 217 नक्सली ढेर, 821 ने डाले हथियार तो 857 चढ़े पुलिस के हत्थे.. देखें 12 महीनों का पूरा आंकड़ा..

आरोपी गिरफ्तार, साजिश का पर्दाफाश

इस खतरनाक योजना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोलबिरा निवासी पवन सिंह ने भंवरटंक स्टेशन के पास पटरियों पर बोल्डर रखकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की थी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया।

कानूनी कार्रवाई

इस मामले में आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153 और 174 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। (Pendra Crime Latest News) उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है।

घटना की जानकारी

यह पूरी घटना 29 और 30 दिसंबर की मध्यरात्रि की है, जब ट्रेन भंवरटंक के पास से गुजर रही थी। लोको पायलट ने समय रहते पटरियों पर रखे बोल्डर को देख लिया और ट्रेन को रोककर एक बड़ा हादसा टाल दिया। रेलवे और पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read Also: Year Ender 2024 : साय सरकार के कामकाज के लिए जाना जाएगा साल 2024, पूरे किए गए बड़े-बड़े वादे 

लोको पायलट की सूझबूझ से न केवल यात्रियों की जान बची, बल्कि रेल यातायात भी सामान्य रहा। (Pendra Crime Latest News) यह घटना रेलवे सुरक्षा और सतर्कता के महत्व को एक बार फिर उजागर करती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp