CG crime news: भगवान के साक्षात दर्शन कराने के बहाने उतरवाए महिलाओं के गहने, लाखों की ठगी कर हुए रफूचक्कर |

CG crime news: भगवान के साक्षात दर्शन कराने के बहाने उतरवाए महिलाओं के गहने, लाखों की ठगी कर हुए रफूचक्कर

CG crime news : पीड़ित महिलाओं ने मरवाही पुलिस से ठगी होने की शिकायत की। मामले में पुलिस अज्ञात ठगों के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2024 / 05:12 PM IST
,
Published Date: December 21, 2024 5:12 pm IST

जीपीएम: CG crime news today , गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही में भगवान के साक्षात दर्शन कराने के नाम पर दो महिलाओं से लाखों रुपये के आभूषणों की ठगी की गई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के मदद से ठगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है, जहां राधा कृष्ण मंदिर के पास दो महिलाएं श्वेता जायसवाल और सुनीता साहू मंदिर के पास ही बैठी हुई थी। इसी दौरान बाइक में तीन अज्ञात लोग वहां पहुंचे और महिलाओं से बातचीत कर साक्षात भगवान के दर्शन करा देने का दावा करने लगे, साथ ही खुद को भगवान का दूत भी अपने आपको बताने लगे।

read more:  घरेलू प्रवासियों की संख्या में 2011 से 12 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान: ईएसी-पीएम

मंदिर के पास बैठी उन्ही महिलाओं में से एक महिला से ठगों ने उनके मां के बारे में पूछा और बीमार होने की बात कही। इसके बाद अपने ही लोगो से पैसे लेकर उन्हे भगवान के दर्शन हो जाने का झूठा दिखावा भी किया। यह सब देख दोनों महिलाएं भी ठगों की बातों में आ गईं।

जब महिलाएं उनके झांसे में आ गई तो ठगों ने भगवान का दर्शन करवाने की बात कहते हुए महिलाओं के पहने हुए आभूषण को उतरवा कर पर्स में रखवा दिया और जब महिलाएं आभूषण उतारने में संकोच करने लगी, तो ठगों ने आभूषण पहने रहने में भगवान के दर्शन न होने का डर भी दिखाया।

read more: कैसे मैं अपनी बिल्ली को रख सकता हूं खुश? ये पांच टिप्स बनाएंगे आपकी बिल्ली की जिंदगी खुशहाल

इन सब के बीच चालाकी से ठगों ने दोनों महिलाओं से लगभग 1 लाख कीमती 14 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 3 ग्राम सोने का मंगलसूत्र और मोबाइल सभी को पर्स में रखवाने के बाद कुछ दूर पैदल चलने के लिए कहा-पैदल चलते ही कुछ दूर में भगवान के साक्षात दर्शन होंगे, सुन महिलाएं जैसे ही कुछ दूर पैदल चले बाइक सवार अज्ञात ठग मौके से सभी गहने लेकर रफूचक्कर हो गए।

इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने मरवाही पुलिस से ठगी होने की शिकायत की। मामले में पुलिस अज्ञात ठगों के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

read more:  Darbha Road Accident News : अनियंत्रित होकर पलटी मेटाडोर, तीन महिलाओं समेत 4 ग्रामीणों की मौत

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers