Pendra News: “सामान्य जाति के लोग आदिवासी लड़कियों को बहका कर रखैल बना लेते हैं” विश्व आदिवासी दिवस समारोह के दौरान विधायक जी ने दिए विवादित बयान

Pendra News: "सामान्य जाति के लोग आदिवासी लड़कियों को बहका कर रखैल बना लेते हैं" विश्व आदिवासी दिवस समारोह के दौरान विधायक जी ने दिए विवादित बयान Controversial statement given by MLA during World Tribal Day celebration

  •  
  • Publish Date - August 10, 2023 / 01:32 PM IST,
    Updated On - August 10, 2023 / 01:32 PM IST

शरद अग्रवाल, पेंड्रा:

MLA gave controversial statement मरवाही के पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी का विवादित बयान सामने आया है जहां उन्होंने मेढुका गांव में आयोजित मणिपुर आक्रोश रैली और विश्व आदिवासी दिवस समारोह के आयोजन पर मंच से अपने भाषण में कहा कि सामान्य जाति के लोग आदिवासी लड़कियों को बहका कर रखैल बना लेते हैं, आदिवासियों से शादी कर लेते हैं और उनको सरपंच बनाते हैं, यह अच्छी बात नहीं। पहलवान सिंह मरावी ने आगे कहा कि हमारे यहां से 12 लड़कियां ऐसे ही सरपंच बनी है।

Read More: Gadar-2 का पहला रिव्यू आया सामने, फिल्म को मिल रहे एनर्जेटिक और पॉजिटिव रिस्पॉन्स

वहीं उन्होंने गौरेला के भदौरा गांव का उदाहरण दिया जबकि 12 गावों का नाम उन्होंने नहीं बतलाया। मरावी ने कहा कि सामान्य लोग हमारी बहन बेटियों को रख लेते हैं मैं समाज से अपील करता हूं कि अपने बच्चों को संभाल कर रखें। वहीं जिस दौरान पहलवान सिंह मरावी मंच से यह बात कह रहे थे उस समय मरवाही के विधायक डॉक्टर के के ध्रुव सहित समाज के तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मंच और आसपास मौजूद थे वही पहलवान सिंह मरावी के समर्थन में समाज के दूसरे जनप्रतिनिधि भी सहमति दे रहे हैं।

Read More: JNU Merit list Download 2023: आज जारी होने जा रही है यूजी कोर्स की मेरिट लिस्ट, इस ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं चेक

MLA gave controversial statement जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो ने भी आदिवासियों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि कोई लड़की यदि दूसरी जाति से शादी कर लेती है तो उसको आदिवासी होने का लाभ न मिले। ऐसी लड़कियों को चुनाव का समर्थन न दें और दूसरे समाज में शादी करने वालों के सामाजिक बहिष्कार जरूरी को भी शुभम पेंद्रो ने भी जरूरी बतलाया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें