छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर! सोते समय मौत की आगोश में आया दंपति, बेटा घायल

छत्तीसगढ़ : मकान ढहने से दंपति की मौत, बेटा घायल

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 04:08 PM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 04:29 PM IST

गौरेला। Couple killed in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लगातार जारी भारी बारिश के कारण कच्चे मकान का एक हिस्सा ढह जाने से उसमें सो रहे दंपति की रविवार तड़के मौत हो गई, जबकि उनका बेटा घायल हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में लगातार जारी बारिश के कारण पेंड्रा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में एक कच्चे मकान का एक हिस्सा उस समय ढह गया, जब परिवार सो रहा था। अधिकारी के मुताबिक, घटना में दिनेश वाकरे और उसकी पत्नी शारदा की मौत हो गई, जबकि दोनों के आठ वर्षीय बेटे को चोटें आईं।

read more:  प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 535 डॉक्टरों की नियुक्ति, हरेली पर सीएम साय ने दी प्रदेशवासियों को सौगात

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव को मलबे से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि घायल लड़के को गौरेला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी के अनुसार, घटना की जांच की जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो