CG Police Promotion: आदर्श आचार संहिता हटते ही पुलिसकर्मियों का प्रमोशन.. इस जिले में 23 आरक्षक हुए अब हेड कॉन्स्टेबल | CG GPM Police Promotion

CG Police Promotion: आदर्श आचार संहिता हटते ही पुलिसकर्मियों का प्रमोशन.. इस जिले में 23 आरक्षक हुए अब हेड कॉन्स्टेबल

पुलिस नियंत्रण कक्ष में कार्यक्रम आयोजित हुआ है। इस दौरान आरक्षको क़े परिवार जनों की भी मौजूदगी रही। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे।

Edited By :   Modified Date:  December 6, 2023 / 07:41 PM IST, Published Date : December 6, 2023/7:41 pm IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही आचार संहिता समाप्त कर दी गई है। चुनाव आचार संहिता हटते ही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पदस्थ 23 आरक्षक पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक बनाये गए है। विभागीय पदोन्नति परीक्षा पास करने वाले आरक्षकों की सूची पूर्व में जारी होने के बाद आचार संहिता के चलते रुका का प्रमोशन, आज एसपी योगेश पटेल ने फीता लगाकर इन आरक्षको को पदोन्नत किया है।

CG Election Result 2023: हार पर होगा बड़ा मंथन.. दिल्ली में बैठेंगे बड़े नेता.. पूर्व CM बघेल भी होंगे शामिल

पुलिस नियंत्रण कक्ष में कार्यक्रम आयोजित हुआ है। इस दौरान आरक्षको क़े परिवार जनों की भी मौजूदगी रही। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। पुलिस विभाग की छवि को बरकरार रखेंगे, आपका व्यवहार आम जनता औऱ स्टाफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अव्वल दर्जे का होना चाहिए।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें