Bolero collided with a speeding passenger bus, a dozen people were injured
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गुनौर थाना अंतर्गत ग्राम पड़रिया में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बुलेरो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक की घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना देर रात की बताई जा रही है।
बता दें की सभी घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में भर्ती करवाया गया। हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार होकर एक ही परिवार के लोग इटोरा लगुन करने जा रहे थे तभी पडरिया के पास तेज रफ्तार यात्री बस से आमने सामने भिड़ंत हो गई और करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है, जबकि तीन गंभीर लोगों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। IBC24 से अमित खरे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें