शरद अग्रवाल पेंड्रा:
Youth Attacked The Neighbor गौरेला में अपनी बहन के साथ विवाद कर रहे भाई को समझाना पड़ोसी को महंगा पड़ गया गुस्साए युवक ने पड़ोस के 2 युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से 1 युवक की मौत हो गई तो वहीं 1 युवक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के सिंगलटोला इलाके का है जहां रहने वाला आरोपी गणेश बैगा किसी बात को लेकर अपनी बहन के साथ विवाद कर रहा था तभी पड़ोसी विजय बैग वहां पहुंचा और मामला शांत करा रहा था और विजय ने गणेश को छुड़ाकर अलग किया।
इसके कुछ देर बाद आरोपी गणेश बैगा घर गया और घर के अन्दर से चाकू लेकर आया और विजय पर हमला कर विजय को पेट पर चाक़ू से वार कर दिया जिसको छुड़ाने विजय के भाई अजय और सोनू भी आए, जिस पर आरोपी गणेश के द्वारा उन पर भी हमला कर दिया गया जिससे किसी तरह आसपास के काफी लोग जब वहां पर पहुंचे तो गणेश वहां से भाग निकला।
Youth Attacked The Neighbor हमले में घायल विजय के भाई और पड़ोसी को गंभीर हालात में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर मौजूद डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है जिसपर पुलिस ने मामले में 302 हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।