Accused of stealing offering material inside Devi Chauraha arrested: पेंड्रा। जिले के कोटमीचौकी इलाके में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है, जहां गांव के ही एक युवक ने गांव में स्थित धार्मिक स्थल देवी चौराहा में तोड़फोड़ करते हुए सामानों को अस्त-व्यस्त कर दिया। मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मामला कोटमी चौकी क्षेत्र के कंचन्डीह गांव है, यहां स्थित देवी चौराहा में गांव के ही चंद्रभान पहुंचकर गेट का ताला तोड़कर देवी चौराहा के अंदर स्थित पूजा-पाठ के सामानों सहित अन्य सामानों को तोड़फोड़ करते हुए अस्त-व्यस्त कर दिया, वहीं देवी चढ़ावा सामग्री की चोरी भी कर लिया। मामले की जानकारी लगने पर कंचनडीह गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और गांव के सरपंच धर्म सिंह के नेतृत्व में कोटमी चौकी पहुंचे जहां आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।
Accused of stealing offering material inside Devi Chauraha arrested: मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक चंद्रभान को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गौरतलब है कि गांव में आस्था का मुख्य केंद्र देवी चौराहा होता है जहां ग्रामीण जन बड़ी श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना किया करते हैं।