Amarkantak News:

Amarkantak News: अमरकंटक के 20 दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, मची अफरातफरी

Amarkantak News: अमरकंटक के 20 दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, मची अफरातफरी

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 08:27 AM IST
,
Published Date: December 24, 2024 8:24 am IST

पेंड्रा: Amarkantak News अमरकंटक से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां कई दुकानों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगा। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Read More: Suicide In Family Conflict: पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आ कर युवक ने मौत को लगाया गले, आत्महत्या से पहले शेयर किया वीडियो 

Amarkantak News जानकारी के अनुसार, घटना अमरकंटक के जैन मंदिर के पास की है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ शरारती तत्वों ने दुकानों में आग लगाई है। जिससे करीब 20 दुकान जलकर खाक हो गई है। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।

Read More: Mahakumbh 2025 Prayagraj: महाकुंभ में धर्म और आध्यात्म के साथ शहीदों के बलिदान की गाथा ..देखें IBC24 पर पूरी कवरेज

फिलहाल दमकल की टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं दूसरी ओर व्यापारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। ​अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

अमरकंटक में किस स्थान पर आग लगी थी?

अमरकंटक में आग जैन मंदिर के पास की दुकानों में लगी थी। इस हादसे में करीब 20 दुकानों के जलने की खबर है।

आग कैसे लगी और कितने दुकानें प्रभावित हुईं?

आग लगने की वजह शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने की आशंका जताई जा रही है। इस आग में करीब 20 दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिससे लाखों का सामान नुकसान हुआ है।

आग पर काबू कैसे पाया गया?

आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत की और आग को बुझाया। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।

क्या पुलिस इस घटना की जांच कर रही है?

जी हां, व्यापारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या इस हादसे में किसी के घायल होने की जानकारी है?

फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बना था, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers