गरियाबंद। विशेष पिछड़ी कमार एवं भूंजिया जनजाति के युवा प्रशासन से नाराज हैं। गरियाबंद में जनजातियों के लोग गांधी मैदान में शासन प्रशासन के खिलाफ धरना दे रहे हैं। इनका कहना है कि विशेष पिछड़ी जनजाति को पढ़ाई पूरी करने पर नौकरी का प्रावधान कागजों में पूर्व की सरकारों ने किया था, मगर इसका पालन अब तक किसी भी सरकार ने ठीक से नहीं किया।
कई पढ़े-लिखे कमार भुंजिया जनजाति के युवा आज भी बेरोजगार हैं। इसके अलावा इन्होंने वन अधिकार पट्टा से भी कई विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को वंचित रखे जाने की बात कही है। विशेष पिछड़ी जनजाति के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को जल्द नियमित किए जाने की मांग भी सरकार से ये कर रहे हैं। बीते 13 मार्च से धरना दे रहे इन युवाओं ने मांगे पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने की बात कही है। IBC24 से फारूक मेमन की रिपोर्ट