New tradition of blood donation started in Gariyaband

Gariyaband News: जिलेवासियों को भटकने की जरूरत नहीं, जागरूक युवाओं ने शुरू की नई परंपरा

New tradition of blood donation started in Gariyaband जिलेवासियों को भटकने की जरूरत नहीं, जागरूक युवाओं ने शुरू की नई परंपरा

Edited By :   Modified Date:  July 12, 2023 / 05:28 PM IST, Published Date : July 12, 2023/5:27 pm IST

New tradition of blood donation started in Gariyaband गरियाबंद। किसी की जान बचाने के लिए जरूरत पड़ने पर ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए गरियाबंद के जागरूक युवाओं ने इस समस्या का ऐसा हल निकाला की लोगों को भविष्य में अपने परिचितों के लिए खून के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

Read more: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया राजस्व निरीक्षक, इस काम के एवज में की थी पैसों की डिमांड 

जागरूक युवाओं ने यह नई परंपरा प्रारंभ की है, कि जन्मदिन, शादी की सालगिरह और किसी शुभ अवसर पर स्वयं तथा अपने रिश्तेदारों तथा दोस्तों को बुलवाकर रक्तदान कराने की परंपरा गरियाबंद में प्रारंभ की गई है। अब तक 6 से 7 लोगों ने अपने या अपने बच्चों के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है और यह परंपरा अब बढ़ते जा रही है।

Read more: एकलव्य विद्यालय के बच्चों ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से मिलने पैदल तय किया 25 किमी का सफर  

आज गरियाबंद महाविद्यालय के एक कर्मचारी डिगेंद्र निषाद ने स्वयं भी जन्मदिन होने पर रक्तदान किया। वहीं, अपने परिचित रिश्तेदारों तथा दोस्तों को भी बुला कर रक्तदान करवाया। लगभग 21 लोगों ने आज रक्तदान किया, जिनके खून से किसी और को नया जीवन मिलेगा। जानकार बताते हैं कि अगर यह परंपरा जिले के 5% लोग भी प्रारंभ कर देते हैं तो जरूरतमंदों को खून के लिए भटकना और परेशान होना नहीं पड़ेगा। IBC24 से फ़ारूक़ मेमन की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें