husband saw his wife having sex with her lover

पत्नी को प्रेमी से संबंध बनाते देख लिया था पति, दोनों ने मिलकर पति को लगा दिया ठिकाने, 8 महीने बाद पत्नी ने खुद खोला राज

husband saw his wife having sex with her lover: इस राज से पर्दा मृतक सिरहा की पत्नी लक्ष्मी ध्रुव ने ही गांव वालों के सामने उठा दिया। उस हत्या में वह स्वयं और गांव के रहने वाले उसके प्रेमी भीखम सिंह के शामिल होने की बात बताकर सबको हैरानी में डाल दिया।

Edited By :  
Modified Date: September 29, 2024 / 04:44 PM IST
,
Published Date: September 29, 2024 4:44 pm IST

गरियाबंद: husband saw his wife having sex with her lover गरियाबंद कोतवाली क्षेत्र के गुजरा गांव में 8 माह पहले ग्राम के सिरहा (पुजारी) रोमन सिंह की मौत हो गई थी। लेकिन मौत सामान्य नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई थी। इस राज से पर्दा मृतक सिरहा की पत्नी लक्ष्मी ध्रुव ने ही गांव वालों के सामने उठा दिया। उस हत्या में वह स्वयं और गांव के रहने वाले उसके प्रेमी भीखम सिंह के शामिल होने की बात बताकर सबको हैरानी में डाल दिया।

read more:  Sai Govt Decision for Youth: पीएससी घोटाले की CBI जांच, खुला नौकरियों का पिटारा.. साय सरकार ने जीता छत्तीसगढ़िया युवाओं का दिल 

इस खुलासे के बाद परिवार के सबसे बड़े भाई ने कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। भीखम को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने हत्या करना कबूल लिया। 12 जनवरी 2024 को आरोपी भीखम मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाते मृतक पुजारी रोमन ने देख लिया था। आरोपी ने प्रेमिका के साथ मिल,उसके पति को गमछे में गला घोट मार दिया।

read more: CG Ayushman Health Scheme: छत्तीसगढ़ में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त, साय सरकार की ये योजना बनी ‘संजीवनी’, लोग बोले- अब होथे अस्पताल मन मा बने इलाज 

उस समय इसे सामान्य मौत बता कर अंतिम संस्कार कर दिया गया था।लेकिन आठ महीने बाद जब आरोपी ने मृतका के पत्नी को अपनाने से इंकार कर दिया तो उसने हत्या के राज से पर्दा उठा दिया । पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। और शव का खनन कर पीएम करा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो