Sarpanch and secretary accused of corruption during Corona period

Rajim news: सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप, कोरोना काल के दौरान इस काम के लिए डकारे हजारों रुपये

सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप, कोरोना काल के दौरान इस काम के लिए डकारे हजारों रुपये Sarpanch and secretary accused of corruption during Corona period

Edited By :  
Modified Date: March 30, 2023 / 12:02 PM IST
,
Published Date: March 30, 2023 12:00 pm IST

Sarpanch and secretary accused of corruption during Corona period: राजिम। के ग्राम पंचायत रावड़ के सरपंच व सचिव पर कोरोना काल के दौरान मूलभूत व 15 वे वित्त की राशि में भ्रष्टाचार करने का बड़ा मामला सामने आया है। सूचना के अधिकार के तहत ग्राम के ही युवक सोमन साहू ने जानकारी प्राप्त की है जिसमें भ्रष्टाचार करने का बड़ा खुलासा हुआ है।

Read more: रात के अंधेरे में नदी किनारे ऐसा काम कर रहे थे बदमाश, अब खाएंगे जेल की हवा 

आपको बता दे कि सरपंच हलधर साहू और सचिव चंद्रहास साहू ने मिलकर 2021 कोविड काल के दौरान एक ही दिन पंचायत बैठक के नाम पर 31 दिसम्बर को 790 प्लेट नाश्ता, 32 किलो मिठाई, 23 किलो मिक्चर, 90 लीटर पानी व 2 कैरेट कोल्ड्रिंक कुल मिलाकर 36 हजार रुपये का नाश्ता डकार लिया है। इसके साथ ही कोरोना काल के दौरान ही जेसीबी मशीन व मेला महोत्सव में वाहन किराया करके जाने के नाम पर भी लाखों रुपये का बंदरबाट किया गया है।

Read more: धू-धूकर जली 20 बीघा गेहूं की फसल, किसानों को हुआ लाखों का नुकसान  

शिकायतकर्ता ने जनपद पंचायत फिंगेश्वर में इसकी शिकायत की है। जनपद सीईओ अजय पटेल के द्वारा जांच दल गठित कर 3 दिवस के अंदर रिपोर्ट मांगा गया था, किंतु जांच दल के अधिकारीयों के द्वारा जांच में लेटलतीफी बरता गया। आदेश प्राप्ति के 25 दिन बाद वे ग्राम पंचायत में जांच करने पहुंचे व सचिवों के हड़ताल में बैठने की बात कहकर जांच को टालने व ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी में है, वहीं मामले को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय पटेल ने जांच अधिकारियों को लेट लतीफी करने के कारण फटकार लगायी व त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है, जिस पर जांच अधिकारियों ने 03 अप्रैल तक रिपोर्ट सौपने की बात कही है। इस पूरे मामले में सरपंच हलधर साहू मीडिया के कैमरे से नजर चुराकर भागते दिखाई दिये। IBC24 से नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers