राजिम। राज्य सरकार की ओर से इस बार राजिम कुंभ का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है, कि राजिम कुंभ कल्प का आयोजन 24 फरवरी से होगा। संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसके लिए अधिकारियों की बैठक ली है।
बता दें कि राजिम कुंभ कल्प का आयोजन 24 फरवरी माघ पूर्णिमा से लेकर 8 मार्च महाशिवरात्रि तक होगा। संस्कृति मंत्री ने राजिम कुंभ कल्प के लिए बैठक बुलाई थी, जिसमें तीनों जिले के कलेक्टर, SP और आला अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। वहीं, कुंभ कल्प के आयोजन को लेकर अधिकारियों को मंत्री ने 20 फरवरी तक मेला स्थल में तैयारी पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए हैं।
बता दें कि राजिम कुंभ मेले की शुरुआत कल्पवाश से होती है। पखवाड़े भर पहले से श्रद्धालु पंचकोशी यात्रा प्रारंभ कर देते हैं। पंचकोशी यात्रा में श्रद्धालु पटेश्वर, फिंगेश्वर, ब्रम्हनेश्वर, कोपेश्वर तथा चम्पेश्वर नाथ के पैदल भ्रमण कर दर्शन करते हैं तथा धुनी रमाते हैं। 101 किमी की यात्रा का समापन होता है और माघ पूर्णिमा से कुम्भ का आगाज होता है। राजिम कुम्भ में विभिन्न जगहों से हजारो साधू संतो का यहां जमावड़ा लगा होता है। बता दें कि प्रतिवर्ष हजारो के संख्या में नागा साधू, संत आदि आते हैं तथा शाही स्नान तथा संत समागम में भाग लेते हैं। प्रतिवर्ष होने वाले इस महाकुम्भ में शामिल होने विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में लोग आते है।
उप्र : नवजात बच्ची को जंगली जानवर उठा ले गया,…
2 hours agoCG Ki Baat : खुलेआम खूनी खेल.. कानून की गाड़ी…
17 hours ago