Pradeep Mishra Latest News: कल राजिम कुंभ कल्प में शामिल होने आ रहे हैं परम शिवभक्त पं. प्रदीप मिश्रा.. प्रवचन का भी आयोजन | Pradeep Mishra pravachan Live

Pradeep Mishra Latest News: कल राजिम कुंभ कल्प में शामिल होने आ रहे हैं परम शिवभक्त पं. प्रदीप मिश्रा.. प्रवचन का भी आयोजन

Edited By :  
Modified Date: March 3, 2024 / 07:12 AM IST
,
Published Date: March 3, 2024 7:12 am IST

राजिम: प्रदेश की धर्मस्व नगरी में आयोजित राजिम कुंभ कल्प में चार मार्च मशहूर शिवपुराण कथावाचक प्रदीप मिश्रा शामिल होने आ रहे हैं। कुम्भ में पहुंचे श्रद्धालु उनके प्रवचन का लाभ भी ले सकेंगे। वही इस संत समागम में आज यानि 3 मार्च को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती, शंकराचार्य रविंद्र केश्वानंद, देवी मंदिर के महंत और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद महाराज, महामंडेश्वर योगीराज स्वामी, ज्ञान स्वरूपानंद अक्रिय, वृंदावन आश्रम के प्रेमानंद महाराज पहुंचेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के गुरुशरण शर्मा पंडोखर सरकार भी राजिम पहुंचेंगे। इन्हें न्यौता दिया गया है, जिसपर उन्होंने सहमति दे दी है।

March Ke Grah Gochar: शुक्र के दिशा परिवर्तन से बदल जाएगी भाग्य की तस्वीर.. कारोबार में जबरदस्त फायदा, इन राशियों के घर आ सकता हैं नन्हा मेहमान

आज से संत समागम

राजिम कुंभ कल्प मेला में तीन मार्च से विराट संत-समागम का शुभारंभ होगा। आठ मार्च तक चलने वाले इस समागम में हरिद्वार, प्रयागराज, काशी, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, अमरकंटक, चित्रकूट, उत्तराखंड आदि स्थानों से बड़ी संख्या में साधु-संतों का आगमन होगा।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers