Patients upset due to lack of water in the district hospital created ruckus: गरियाबंद। जिला चिकित्सालय में पानी की कमी से परेशान मरीजों ने हंगामा कर दिया। 3 दिन से पानी की कमी से परेशान मरीजों ने अपनी शिकायत अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ को बतलाया, तो उन्होंने कहा पानी की समस्या प्रबंध डॉक्टर देखते हैं हम लोग इलाज करते हैं । वहां भर्ती अनेक मरीजों ने शिकायत करते हुए बताया कि बीते 3 दिनों से पानी को लेकर भी काफी परेशान हैं।
गर्भवती महिलाओं को गर्म पानी पीना पड़ता है। यहां पानी नहीं मिलने के कारण बाहर से लाकर 50 रुपये बोतल के हिसाब से लाकर पी रही है । साथ ही पानी न रहने के चलते सेप्टिक भी गंदगी से भर गया है और इन स्थितियों के चलते वार्ड में बदबू भी आने लगा है। मरीजों को वहां सोना मे दिक्कत हो रही है । इस संबंध में डॉक्टर से चर्चा करने पर वे कहते हैं कि एक पंप आज ठीक हो जाएगा बाकी कल ठीक हो जाएंगे जिससे पानी की समस्या दूर हो जाएगी। जिला अस्पताल गरियाबंद में इन दिनों पानी की समस्या इतनी गहरा गई है कि मरीजों के लिए आफत बन आई है।
पानी की समस्या के चलते सेप्टिक टैंक भी भर गये हैं, जिससे बदबू के चलते मरीज काफी परेशान हैं और वे लगातार शिकायत कर रहे हैं। देर रात काफी दिक्कत व परेशानियों के चलते मरीजों ने पत्रकारों से संपर्क किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पानी की बहुत समस्या है। एक महिला ने कहा कि गर्भवती महिला को गर्म पानी पीने के लिए 50 प्रति बोतल बाहर से खरीद कर लाना पड़ रहा है, जबकि जिला अस्पताल में लाखों रुपए के 3-3 वाटर फिल्टर लगे हुए है, वो सबके सब बंद पड़े हैं। इस सम्बन्ध में जब ड्यूटी डॉ श्याम मेदानी से बात कि तो उन्होंने कहा कि बोर और मोटर खराब होने के चलते दो दिनों से समस्या आ रही थी अभी एक ठीक हुआ है। कल बाकी शुरू हो जाएंगे। IBC24 से फारूक मेमन की रिपोर्ट