Viral Video

Viral Video: इस अनोखी दोस्ती ने जीता लोगों का दिल, कुत्ते की पीठ पर बैठकर बंदर ने उठाया सफर का लुत्फ, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: इस अनोखी दोस्ती ने जीता लोगों का दिल, कुत्ते की पीठ पर बैठकर बंदर ने उठाया सफर का लुत्फ, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Edited By :   |  

Reported By: Farooq Memon

Modified Date: March 29, 2025 / 08:40 PM IST
,
Published Date: March 29, 2025 8:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुत्ते की पीठ पर बैठा बंदर।
  • सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो।
  • इस अनोखी दोस्ती की कहानी को देखकर भावुक हो रहे हैं।

गरियाबंद। Viral Video: दोस्ती किसी नियम की मोहताज नहीं होती, न ही जाति, भाषा या प्रजाति की बंदिशों में बंधी होती है। इंसानों के बीच दोस्ती की हजारों कहानियां हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक ऐसी दोस्ती देखने को मिली, जिसने हर किसी का दिल छू लिया। यहां एक कुत्ता और बंदर अपने अनोखे रिश्ते की मिसाल पेश कर रहे हैं, जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

दरअसल, नेशनल हाईवे 130सी पर राहगीरों ने एक अनोखा नजारा देखा एक कुत्ते की पीठ पर एक छोटा बंदर सवार था और वह कुत्ता पूरे जोश के साथ एक स्कूटी के पीछे दौड़ रहा था। ये कोई आम नजारा नहीं था, बल्कि एक ऐसी दोस्ती की झलक थी, जो शायद शब्दों से परे थी।

Read More: Salman Ram Mandir Watch: सलमान खान को नसीहत देने वाले मौलाना पर बिफरे तौकीर रज़ा.. पूछा, ‘किसने कहा है शरीयत के खिलाफ है? कौन से उलेमा हैं?”

संयोग नहीं, सच्ची दोस्ती की मिसाल

बता दें कि, यह कुत्ता और बंदर एक ही परिवार के सदस्य हैं। कुछ समय पहले इस परिवार को एक नन्हा बंदर घायल अवस्था में मिला था। उन्होंने उसे अपनाया उसकी देखभाल की और धीरे-धीरे यह नन्हा जीव उनके पालतू कुत्ते का सबसे अच्छा दोस्त बन गया। दोनों हर वक्त साथ रहने लगे, खाना-पीना, खेलना-कूदना, और अब तो सफर भी साथ ही करने लगे। राहगीरों ने जब इस खूबसूरत पल को देखा, तो अपने इसे कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और हर कोई इस अनोखी दोस्ती को देखकर मुस्कुरा रहा है।

Read More: Maa Durga Ke 108 Naam: नवरात्रि के नौ दिनों में करें मां दुर्गा के 108 नामों का जाप, मिलेगा सुख- समृद्धि का वरदान 

भावनाओं से भरी अनोखी यात्रा

14 किलोमीटर लंबी इस दौड़ में कुत्ते की थकान का नामोनिशान नहीं था, न ही बंदर के चेहरे पर कोई डर। ऐसा लग रहा था मानो दोनों ही इस सफर का भरपूर आनंद उठा रहे हों। कुत्ते की पीठ पर सवार नन्हा बंदर पूरी सहजता से बैठा था, जैसे उसे पूरा यकीन हो कि उसका दोस्त उसे गिरने नहीं देगा। यह सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि दोस्ती और भरोसे की अनोखी मिसाल है। यह दिखाता है कि प्रेम और अपनापन सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं, बल्कि पशु भी इसे महसूस कर सकते हैं, निभा सकते हैं। गरियाबंद के इस कुत्ते और बंदर की दोस्ती हमें सिखाती है कि सच्चा रिश्ता किसी भी परिस्थिति में बना रह सकता है। बस उसमें विश्वास, अपनापन और निस्वार्थ प्रेम होना चाहिए।

Read More: सलमान खान की ‘सिकंदर’ पहले दिन कर सकती है 50 करोड़ रुपये की कमाई, जानें फिल्म कारोबार विशेषज्ञों की राय 

सोशल मीडिया पर मिल रहा भरपूर प्यार

Viral Video: यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस अनोखी दोस्ती की कहानी को देखकर भावुक हो रहे हैं और इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं। कई लोग इसे सच्चे प्रेम और निष्ठा का प्रतीक मान रहे हैं। गरियाबंद की यह कहानी सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि दोस्ती की वो परिभाषा है, जो इंसानियत को भी आईना दिखा सकती हैअगर दो अलग-अलग प्रजातियों के ये नन्हे जीव इतना स्नेह और विश्वास दिखा सकते हैं, तो हम क्यों नहीं?