Leopard entered Gariaband SP’s bungalow : गरियाबंद: जंगलों की कटाई और वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास के घटने से वन्यप्राणियों का शहरी इलाकों में आना अब एक बड़ी समस्या बन गया है। छत्तीसगढ़ के कई जिले इस चुनौती से जूझ रहे हैं, जहां जंगली हाथी, भालू और तेंदुए जैसे खतरनाक जानवर इंसानी बस्तियों में घुसपैठ कर रहे हैं।
अगर गरियाबंद जिले की बात करें तो यहां जंगली तेंदुए लोगों के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं। जंगलों से भटककर ये तेंदुए अब शहरी और रिहायशी इलाकों में घुसने लगे हैं। हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के बंगले में एक तेंदुआ दाखिल हो गया। घटना के वक्त एसपी भी बंगले में मौजूद थे।
Leopard entered Gariaband SP’s bungalow : सुरक्षा में तैनात जवानों ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए तेंदुए को वहां से खदेड़ दिया। इस पूरी घटना की पुष्टि जिले के वनमंडलाधिकारी ने भी की है। राहत की बात यह है कि तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और कोई हमला होने की सूचना नहीं है।
Read Also: CG Crime news: युवती की रील पर कमेंट करना युवक को पड़ा भारी, भाई ने चाकू से हमला कर किया लहूलुहान
इस तरह की घटनाएं यह संकेत देती हैं कि वन्यजीवों के लिए जंगल सिकुड़ते जा रहे हैं, जिससे वे अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए इंसानी बस्तियों का रुख कर रहे हैं। इससे न केवल लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है, बल्कि वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में भी गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है।