गरियाबंद: Kisan Samridhi Yojana प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसान समृद्धि केंद्र का शुभारंभ पूरे देश में वर्चुअल रूप से किया। गरियाबंद में भी 100 से अधिक किसान समृद्धि केंद्र का लोकार्पण हुआ। इस दौरान प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू समेत कई किसान और भाजपा पदाधिकारी किसान समृद्धि केंद्र पहुंचे और यहां लाइव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुना।
इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री ने इन केंद्रों से किसानों को काफी फायदा होने की बात कही, उन्होंने बताया कि बहुत से खाद और दवाइयां यहां काफी कम कीमत पर उपलब्ध होगी। तो वहीं इसे किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया यहां मिट्टी परीक्षण और पौधों में लगने वाली बीमारियों के बारे में बताएं जाने की भी सुविधा उपलब्ध होने की बात कही।
Kisan Samridhi Yojana बता दें कि आज किसान सम्मान निधि की चौदहवीं किस्त डाले जाने को भी किसानों के हित में उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान करने वाला बताया गया। चंद्रशेखर साहू ने इस दौरान पीएम प्रणाम योजना के तहत रसायनिक खादों के उपयोग को कम करने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की कहा कि, इससे छत्तीसगढ़ के किसानों को भी काफी लाभ मिलेगा वहीं राज्य सरकार द्वारा केंद्र की योजनाओं को ठीक ढंग से लागू नहीं किए जाने का भी आरोप पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने लगाया ।