Rajim News: दस वर्षों से खाट पर जीवन काटने को मजबूर है खुशबू, वजह जानकर छलक पड़ेंगे आपके भी आंसू

दस वर्षों से खाट पर जीवन काटने को मजबूर है खुशबू Khushboo forced to spend life on cot for ten years, Rajim's Khushboo battling with unknown disease

  •  
  • Publish Date - May 27, 2023 / 12:11 PM IST,
    Updated On - May 27, 2023 / 12:14 PM IST

Rajim’s Khushboo battling with unknown disease

राजिम। गरियाबंद जिले के राजिम  नगर पंचायत अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 15 में रहने वाली बच्ची खुशबू साहू एक अज्ञात बीमारी से ग्रसित है। पिछले दस वर्षों से 18 वर्षीय खुशबू खाट पर ही जीवन काटने को मजबूर है। पीड़ित बच्ची न तो अपने पैरों से चल पाती है और न ही कोई अन्य कार्य अपने से कर पाती है। परिवार की माली हालत भी खराब है। घर में पिता लकवे की बीमारी से पीड़ित है। घर में अकेली मां बस काम करने वाली है, जिससे किसी तरह घर का गुजारा चल पा रहा है।

Read More: बंजारी मंदिर के पास दिखा बाघ, दहाड़ की गूंज सुनकर दहशत में आए लोग 

खुशबू के पिता अनूप साहू बताते है, कि पूर्व में कई जगह खुशबू का इलाज करवाया लेकिन उसकी बीमारी के बारे में कोई ठीक तरह से बता नहीं पाया। बीते दिनों राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक टीम खुशबू की जांच करने पहुंची थी, लेकिन प्राथमिक इलाज के बाद दवाई देकर उसे घर भेज दिया गया। खुशबू आज भी अज्ञात और गंभीर बीमारी के चलते घर के एक कोने पर खाट में लेटी हुई अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहीं है। खुशबू को आज भी किसी मसीहे का इंतजार है।

Read More:  रहस्यमयी तरीके से हुई नाबालिग की मौत, सदमे में आया परिवार, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस 

इस पूरे मामले में जिले के मुख्यचिकित्सा एव स्वाथ्य अधिकारी का कहना है कि खुशबू व उनके पिता जी का हमारे स्वाथ्य विभाग के तरफ से हर संभव मदद किया जाएगा। इसके साथ ही बीच बीच में खुशबू के घर जाकर हेल्थ चेकअप भी कर जो भी दवाई व प्रोटीन पावडर की आवश्यकता होगी उन्हें हमारी विभाग की तरफ से निशुल्क प्रदाय किया जाएगा। पीड़ित परिवार का हर सम्भव मदद व इलाज किया जाएगा। IBC24 से नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें