Jamgaon school principal Chandrika Sahu was removed

Rajim News: IBC24 की खबर का असर, हटाए गए जामगांव स्कूल के प्राचार्य, छात्रों ने लगाए थे गंभीर आरोप

Jamgaon school principal Chandrika Sahu was removed IBC24 की खबर का असर, हटाए गए जामगांव स्कूल के प्राचार्य

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2023 / 09:56 AM IST
,
Published Date: September 12, 2023 9:52 am IST

राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिमन में IBC24 की खबर का असर देखने को मिला है। जामगांव स्कूल के प्राचार्य चंद्रिका साहू (Jamgaon school principal Chandrika Sahu) को हटा दिया गया है। बता दें कि छात्रों ने प्राचार्य (Jamgaon school principal Chandrika Sahu) पर मनमानी का आरोप लगाया था। वहीं, कल छात्रों ने प्राचार्य (Jamgaon school principal Chandrika Sahu) के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था जिसके बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

Read more: Dengue in Bhilai: टाउनशिप में डेंगू का कहर जारी.. सेक्टर एरिया में दी दस्तक, जिले में 180 के पार पहुंचा आंकड़ा

यह पूरा मामला हायर सेकंडरी स्कूल जामगांव का है, जहां बच्चों ने प्राचार्य चंद्रिका साहू (Jamgaon school principal Chandrika Sahu) को हटाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। IBC24 ने प्रमुखता से इस खबर को दिखाया था। जिसके बाद एक्शन लेते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि राजिम विधायक अमितेश शुक्ला के निर्देश पर कार्रवाई हुई है। वीडियो कॉल पर विधायक ने छात्रों से बात की थी। इस दौरान बच्चों ने विधायक से शिक्षकों की कमी और प्राचार्य (Jamgaon school principal Chandrika Sahu) को हटाने की मांग की थी।

IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)

IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers