Reported By: Farooq Memon
,गरियाबंद। Gariyaband Bhuteshwar Nath: आज 22 जुलाई सोमवार के दिन से सावन का महीना शुरू हो चुका है। जगह-जगह शिवालयों में शिव भक्तों का सुबह से ही जमावड़ा लगा हुआ है। मंदिरों में भक्त भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर बोलबम के जयकारे लगा रहे हैं। वहीं विश्व के विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग भूतेश्वरनाथ में आज दिनभर कांवड़ियों तथा भगवान शिव के भक्तों का ताता लगा हुआ है। सुबह बाढ़ के चलते जो कांवड़ यात्री नहीं पहुंच पा रहे थे नाले में पानी कम होने के बाद वे भूतेश्वरनाथ पहुंच गए। इसके बाद दिनभर शिव भक्तों की भीड़ इस विशाल शिवलिंग पर जल चढ़कर मनोकामना मांगती नजर आई।
सावन के आज पहले सोमवार पर दूर-दूर से भक्त गरियाबंद के भूतेश्वर नाथ शिवलिंग के दर्शन के लिए पहुंचे। दोपहर 1:30 बजे तक लगभग 30000 श्रद्धालुओं ने भूतेश्वर महादेव पहुंचकर दर्शन किया, तो वहीं लगभग 1000 कांवड़ यात्री भी अपने क्षेत्र की नदियों का जल लेकर यहां पहुंचे है।
Gariyaband Bhuteshwar Nath: वहीं नंगे पैर सैकड़ों किलोमीटर का पैदल सफर कर बोल बम के नारों के साथ पहुंचे एक कांवड़ यात्री का कहना था कि यहां मांगी गई मनोकामना जरुर पूरी होती है। यही कारण है कि हर साल यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है भगवान शिव के इस विशाल रूप को देख सारी पीड़ा दूर हो जाती है।
Follow us on your favorite platform: